📍 मथुरा, 6 अक्टूबर
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा चौक बाजार मंडी रामदास क्षेत्र में पहली बार व्यापारिक संगठन की स्थापना की गई। मंडी रामदास स्थित धर्मशाला में वरिष्ठ व्यापारी राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया।निर्वाचित पदाधिकारी
इस नवगठित समिति में अनिल गर्ग को अध्यक्ष, चौधरी सचिन अग्रवाल व अंकुर अग्रवाल को महामंत्री, तथा लवलेश वर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं युवा वर्ग के लिए अर्जुन सोनी को युवा अध्यक्ष और जीशान अली को युवा
महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में उपस्थित नगर महामंत्री शशिभानु गर्ग ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि वे जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार कर व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु ठोस कदम उठाएंगे।
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा धनतेरस और दीपावली के दौरान राज्य कर अधिकारियों को छापेमारी से रोकने के निर्देश की सराहना की तथा सभी व्यापारियों से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को प्रोत्साहित करने और विदेशी सामान के बहिष्कार की अपील की।
नगर उपाध्यक्ष राज नारायण ने मंडी रामदास क्षेत्र में व्यापारी समिति के गठन को एक ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि इससे व्यापारियों की शक्ति और संगठन दोनों में वृद्धि होगी।
वरिष्ठ मंत्री विकास जिंदल ने व्यापारियों को GST दरों में हुई कटौती का लाभ उठाने और उपभोक्ताओं तक इस लाभ को पहुंचाने की अपील की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बधाई भी दी।
नगर मंत्री नागेंद्र वर्मा ने कहा कि अब तक संगठन के अभाव में व्यापारी वर्ग उत्पीड़न का शिकार हो रहा था, लेकिन इस समिति के गठन के बाद सभी व्यापारी एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ सकेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र शर्मा ने क्षेत्र में सशक्त व्यापारी संगठन के गठन हेतु नगर पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
नव नियुक्त अध्यक्ष अनिल गर्ग ने कहा कि वे सभी व्यापारियों को साथ लेकर शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे और व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।
बैठक का संचालन महामंत्री चौधरी सचिन अग्रवाल ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन अंकुर अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे, जिनमें संजय वर्मा, सौरभ तिवारी, योगेश वर्मा, सोनू कश्यप, केसब मित्तल, नितिन कटाई, आशीष वर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, राजू, शरद कुमार, बांकेलाल वर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, राकेश वर्मा, पवन अग्रवाल, सौरभ बंसल, लक्ष्मण दास वर्मा, कान्हा, सनी, बॉबी वर्मा, दिव्यांग अग्रवाल, बंटी लाल, सगीर अहमद, विवेक अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यापारी शामिल रहे।
—✍️ लेखक: शशिभानु गर्ग