कार्यभार संभालते ही राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों की सेवा करने पहुंचे सीएमओ

सीएमओ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगे स्वास्थ्य शिविरों का किया निरीक्षण,दिए निर्देश
नवागत सीएमओ डा राधा वल्लभ ने अधीनस्थों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगे स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण कर प्रगति जानी और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश चिकित्सकीय टीम को दिए।

एक राहत शिविर में दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लेते सीएमओ डॉक्टर राधावल्लभ, साथ में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह और अनुज कुमार।

सीएमओ ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अनुज चौधरी,जिला मलेरिया अधिकारी डा.भूदेव सिंह,जिला प्रशासनिक अधिकारी डा.अनुज कुमार के साथ स्वास्थ्य कैंप चेक किए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र

जयसिंहपुरा खादर ,परिक्रमा मार्ग,वृंदावन आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया तथा उक्त क्षेत्रों में स्थापित बाढ़ राहत शिविर रूहानी आश्रम जयसिंह पुरा तथा बिरला मंदिर धर्मशाला ,गुरुकुल विद्यालय तथा सुभती देवी विद्यालय पर तैनात मेडिकल टीम का कार्य देखा और रिकार्ड चेक किए। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने ड्यूटी रोस्टर के अनुसार चिकित्सा शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। सभी स्वास्थ्य टीमों को कैंप में आने वाले प्रत्येक रोगियों के उपचार तथा आवश्यक औषधियों के वितरण, गंभीर रोगों से ग्रसित रोगियों को जिला चिकित्सालय मथुरा तथा जिला संयुक्त चिकित्सालय मथुरा पर भर्ती कराये जाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य शिविर में औषधियों की उचित मात्रा सुनिश्चित रखने एवं स्वास्थ्य शिविर में टीमों द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में होने वाले वैक्टर जनित एवं अन्य सामान्य अथवा गंभीर रोगों से बचाव के विषय में स्वास्थ्य शिक्षा देने हेतु भी निर्देशित किया।