मथुरा, 6 अक्टूबर। सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर सहकारिता को मजबूत बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सदस्यता महाअभियान-2 के अंतर्गत ग्राम पंचायत पचावर, बल्देव में प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति द्वारा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में नागरिकों को सहकारी समितियों की सदस्यता लेकर शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक लि. मथुरा के अध्यक्ष निरंजन सिंह धनगर ने बताया कि सहकारी समिति का सदस्य बनने से नागरिक समिति के निर्वाचन में भाग ले सकेंगे और उनके नाम से जिला सहकारी बैंक की शाखा में बचत खाता भी खोला जाएगा।
इससे सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ सीधे उनके खातों में ट्रांसफर किए जा सकेंगे।
इस अवसर पर क्षेत्र के 10 नागरिकों ने सहकारी समिति की सदस्यता ग्रहण की।
पचावर सहकारी समिति के अध्यक्ष मुकेश भरंगर ने कहा कि समिति के निर्वाचन के समय सदस्यता को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है। समय से सदस्यता लेने पर इस असुविधा से बचा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अब विभिन्न कृषक अनुदान योजनाएं एक विशिष्ट आईडी के माध्यम से जोड़ी जा रही हैं, जिससे सदस्यता और भी आवश्यक हो गई है।
जिला सहकारी बैंक प्रतिनिधि और जिला पंचायत सदस्य पीयूष धनगर ने कहा कि यदि भविष्य में कृषि संबंधी सभी योजनाओं का लाभ लेना है, तो सहकारिता से जुड़ना जरूरी है। उचित मूल्य पर कृषि उपज की बिक्री, गुणवत्तापूर्ण बीज, खाद, कीटनाशक, बीमा, बिजली बिल भुगतान जैसी सुविधाएं अब एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि जिले की सभी 79 सहकारी समितियां अब जन सेवा केंद्र के रूप में कार्य कर रही हैं। भविष्य में कृषि उत्पादों का विपणन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन्हीं समितियों के माध्यम से किया जाएगा।
गोष्ठी में उपस्थित प्रमुख लोगों में थे –
निरंजन सिंह धनगर, अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक मथुरा
पीयूष धनगर, प्रतिनिधि, जिला सहकारी बैंक व जिला पंचायत सदस्य
मुकेश भरंगर, अध्यक्ष, पचावर सहकारी समिति
राजेश्वर कुमार, शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी बैंक, बल्देव
सुरेश वर्मा, सचिव, पचावर समिति
मुकेश, ग्राम प्रधान, पचावर
धर्मवीर सिंह, राजकुमार पंडित सहित अनेक ग्रामवासी।
कार्यक्रम के अंत में जिला सहकारी बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने नागरिकों से अधिक संख्या में सहकारिता से जुड़ने की अपील करते हुए इसे एक उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बताया।