राम का हुआ राजतिलक, गूंजे जय श्री राम के जय घोष

खेमचंद्र अग्रवाल

श्री राम के राजतिलक के बाद रामलीला का हुआ समापन शेरगढ़ श्री रामलीला सभा के तत्वाधान में श्री रामलीला मैदान में रामलीला महोत्सव में भरत मिलाप की लीला हुई जहां चारों भाइयों का मिलन हुआ यह लीला देख दर्शन भाव विभोर हुये एवं चारों तरफ नगर में आतिशबाजी बैंड बाजे के साथ ढोल नगाड़े बजने लगे एवं डोरी लाल शर्मा के द्वारा बधाई गाने लगे किस नजारे को देखकर मानो

नगर पूरा अयोध्या जैसा नजारा हो गया इसके पश्चात दशहरा के अवसर पर निकली गई झांकियां के आयोजकों को पुरस्कार वितरण एवं सभी कलाकार कमेटी के कार्यकर्ता को रामलीला सभा के पदाधिकारीयों द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर सुरेश चंद शर्मा, मेघ श्याम तिवारी, फूलचंद बंसल, अखिलेश गर्ग,चिंटू गोयल,सोनू बंसल, राजू शर्मा,राकेश गोयल, महावीर बर्तन वाले, गोपीचंद गर्ग, हंसराज शर्मा, बांकेलाल गर्ग,जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह,तुलाराम तिवारी,हरिश्चंद्र शर्मा, कैलाश चंद्र शर्मा एडवोकेट,हरिओम तिवारी, श्याम सुंदर गोयल, भटोल तिवारी,श्रवण कुमार पंसारी,डोरी लाल शर्मा,दीपक बंसल कपिल गर्ग ,सोनू गर्ग,पवन हरसाना, मुरारी लाल,पंकज गोयल,अनिल कुमार तिवारी,खेमचंद अग्रवाल, चाहत गोयल, पुनीत गर्ग, महेश चंद, रवि मेंबर, आदि उपस्थित रहे।