मथुरा में मुठभेड़, चार बदमाश घायल, सात गिरफ्तार

मथुरा। थाना मगोर्रा क्षेत्र में रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि कुल सात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसओजी टीम और थाना मगोर्रा पुलिस की संयुक्त टीम ने की।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश अन्तरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं, जो प्रधानमंत्री हर घर जल योजना के अंतर्गत गंगा जल परियोजना में प्रयुक्त पाइप चोरी कर सस्ते दामों में बेचते थे। उनके कब्जे से तीन लाख रुपये नगद, चार तमंचे, छह जिंदा कारतूस, छह खोखा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक ई-रिक्शा बरामद हुआ है।

घटना का स्थान

मुठभेड़ मथुरा-सौंख रोड से साहिब बंदगी संत आश्रम की ओर जाने वाले रास्ते पर थाना मगोर्रा क्षेत्र में हुई। घायल बदमाशों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्  कुर्सेद उर्फ धोनू पुत्र सत्तार, निवासी देवसेरस, थाना गोवर्धन (घायल)

सोराब उर्फ राजा पुत्र रुस्तम, निवासी देवसेरस, थाना गोवर्धन (घायल)

आरिफ पुत्र मुद्दीन, निवासी देवसेरस, थाना गोवर्धन (घायल)

तौफीक पुत्र जफरुद्दीन, निवासी निम्बाहेड़ी, थाना टपुकड़ा, अलवर (घायल)

भिक्की पुत्र रसूला, निवासी देवसेरस, थाना गोवर्धन

मनीष पुत्र शरीफ खान, निवासी लौहरवाड़ी, थाना सदर, अलवर

यादवेन्द्र उर्फ यश पुत्र रमेश सिंह, निवासी प्रताप विहार, नांगलोई, दिल्ली

बरामदगी

3,00,000 रुपए नगद

तमंचे .315 बोर

जिंदा कारतूस

खोखा कारतूस

चोरी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल

ई-रिक्शा

मुख्य अभियुक्त कुर्सेद उर्फ धोनू का आपराधिक इतिहास

एसओजी प्रभावी राकेश यादव ने बताया कि कुर्सेद पर गोवर्धन थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं।