शहर कोतवाली पुलिस ने साकेतपुरी के गौतम मेडिकल संचालक को नए बस स्टैंड के पास से नशीले इंजेक्शन लेकर जाते हुए किया गिरफ्तार
थोक विक्रेता, कंपनियों के एजेंट और एजेंसी मालिक भी शक के दायरे में
मनोज चौधरी, मथुरा
_________________
मथुरा पुलिस ने मंगलवार को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और उनके अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है। शहर की संकेतपुरी कालोनी में खुले गौतम मेडिकल स्टोर के संचालक को नए बस अड्डे से करीब पौने दो सौ मीटर पहले माल गोदाम रोड से गिरफ्तार किया गया।

उसके कब्जे से पांच सौ इंजेक्शन और छह सौ सिरिंज बरामद की गई हैं। आरोपित से की गई पूछताछ में पुलिस को सप्लाई चेन की कुछ अहम कड़ियों की भी जानकारी मिली है। दवा निर्माता कंपनी, कंपनियों के एजेंट, एजेंसियां व थोक विक्रेता पुलिस के संदेह के घेरे में आ गए हैं। इन सभी की अवैध धंधे में भूमिका की छानबीन की जाएगी।
रह-रहकर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध कारोबार का खुलासा होने से एक ओर जहां यह स्पष्ट है कि पुलिस औषधि एवं प्रसाधन सामग्री एक्ट को लेकर भी सजग है। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए महोली रोड स्थित 112 संकेतपुरी निवासी बृजमोहन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आईपीएस अधिकारी सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया, पकड़ी गई नशीली दवाएं कंपनी निर्मित है, ये नकली उत्पाद नहीं हैं। उनका कहना है कि नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध धंधे की सप्लाई चेन की एक एक कड़ी की भूमिका की जांच होगी। छानबीन के दायरे में दवा निर्मित कंपनियां, उनके एजेंट, जिलों में अधिकृत विक्रेता और रिटेलर शामिल हो सकते हैं।
ये है बिक्री का प्राविधान
औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम में नशीली दवाओं की बिक्री किए जाने का भी प्राविधान किया गया है। इसके मुताबिक ये इंजेक्शन चिकित्सक की संस्तुति पर मेडिकल विक्रेता से सकता है। खरीदार से उसका आधार कार्ड भी लेना आवश्यक है। बिना आधार कार्ड लिए और चिकित्सक की बिना संस्तुति के बिक्री करना अपराध की श्रेणी में शामिल है।
नशीली दवा के दुरुपयोग और अवैध कारोबार का जो मामला कोतवाली में पकड़ा गया है, इसकी सूचना औषधि एवं खाद्य विभाग को दी गई है। जांच में ड्रग इंस्पेक्टर का भी सहयोग लिया जाएगा।
राजीव सिंह , एसपी सिटी
बरामद सामग्री
100 इंजेक्शन नशीले (Diazepam Injection)
200 इंजेक्शन (Buprenorphine Hydrochloride Injection)
200 इंजेक्शन (Pheniramine Maleate Injection)
200 सिरिंज (दो छोटे डिब्बे)
400 HI TECH NEEDLE सिरिंज (04 छोटे डिब्बे)