मथुरा में ट्रैफिक और सुरक्षा पर बढ़ा संकट, व्यापारियों ने SSP से लगाई गुहार

📰 मथुरा में ट्रैफिक और सुरक्षा पर बढ़ा संकट, व्यापारियों ने SSP से लगाई गुहार

मथुरा, 7 अक्टूबर | शशि भानु गर्ग

———————————–

शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था और व्यापारिक क्षेत्रों में सुरक्षा समस्याओं को लेकर मथुरा के व्यापारियों का गुस्सा अब फूट पड़ा है। सोमवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी श्लोक कुमार से मिला और प्रमुख समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।

Ssp को अपनी मांगों के लेकर मांग पत्र सौंपते व्यापारीगण

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि शहर के कई हिस्सों, खासकर गोवर्धन चौराहा से मंडी चौराहा तक ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियां दिनभर खड़ी रहती हैं, जिससे भारी ट्रैफिक जाम और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा आम हो गया है।

🚦 जनता को हो रही भारी परेशानियां

जाम में फंसे रहते हैं स्कूल बस और मरीज:
दोपहर के समय स्कूल बसों के कारण घंटों लंबा जाम लगता है। छोटे बच्चों और मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है।

ई-रिक्शा और अव्यवस्थित पार्किंग सबसे बड़ी समस्या:
सड़कों पर ई-रिक्शा की भरमार और प्रमुख चौराहों पर 100 मीटर तक अवैध पार्किंग से आवाजाही ठप हो जाती है।

व्यापारियों के पास नहीं, पुलिस की पूछताछ रोजाना:
श्रीकृष्ण जन्मस्थान क्षेत्र के व्यापारियों को सुरक्षा पास न होने से आए दिन पुलिस जांच का सामना करना पड़ता है, जिससे उनका व्यापार बाधित हो रहा है।

हेलमेट चालान से बाजारों में मंदी का असर:
व्यापारी नेताओं ने मांग की कि शहर के मध्य क्षेत्रों में हेलमेट चालान न किए जाएं, क्योंकि व्यापारी धीमी गति से चलते हैं और छोटे क्षेत्रों में हेलमेट पहनना व्यावहारिक नहीं है।

🗣️ प्रशासन की प्रतिक्रिया

एसएसपी श्लोक कुमार ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए:

एसपी सुरक्षा को तत्काल पास जारी करने का निर्देश दिया।

एसपी ट्रैफिक को शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर व्यापक कार्य योजना बनाने के लिए कहा।

सभी सुझावों और शिकायतों के समाधान का आश्वासन भी दिया गया।

🤝 दोनों पक्षों ने दिए समाधान के सुझाव

व्यापारी नेताओं ने मांग की कि स्कूल बसों को शहर की तंग गलियों से बाहर किया जाए और चारपहिया वाहन एक निश्चित समय के अनुसार चलें। साथ ही यू-टर्न पर बैरिकेटिंग और ट्रैफिक सिग्नल चालू करने जैसे उपाय भी सुझाए गए।