पार्सल शिपमेंट कंपनी से धोखाधड़ी कर चोरी करने वाले दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया, कब्जे से 11 लाख रुपये बरामद

मथुरा के थाना फरह पुलिस ने पार्सल शिपमेंट कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर उच्च मूल्य के इंटेल प्रोसेसर चोरी करने वाले दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 लाख रुपये बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम नितिन पुत्र स्वर्गीय वेदप्रकाश निवासी जांडवाली गली नंबर-1, पतरामगेट, भिवानी (हरियाणा) और विकास पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी खुशखेड़ा रोड, प्रधान कॉलोनी, टपोखरा (राजस्थान) हैं।

थाना फरह में पकड़े आरोपी

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी मोबाइल नंबर और पते के आधार पर शिपमेंट कंपनी से प्रोसेसर ऑर्डर किए थे। फरह हब पर सामान पहुँचने के बाद आरोपियों ने असली प्रोसेसर

निकालकर नकली सामान पैकेज में डाल दिया और उसे वापस कंपनी को भेज दिया। इसके बाद असली प्रोसेसर को दिल्ली में बेच दिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि प्रोसेसर बेचकर अनुज नामक साथी ने नितिन को 10 लाख, विकास को 1 लाख और संजय को 2 लाख रुपये भेजे थे।

आरोपियों को 9 अक्टूबर को शाम 7 बजे थाना फरह परिसर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पूर्व में संजय सिंह और गोविन्द को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह, उप निरीक्षक अजय सिंह मलिक, उप निरीक्षक यशपाल सिंह, महिला उप निरीक्षक रीनू, मुख्य आरक्षी पंकज कुमार, आरक्षी धीरेन्द्र कुमार और आरक्षी टीकम सिंह शामिल रहे।