नेपाल में मथुरा के वंश ने झटका सिल्वर

नेपाल में सिल्वर जीतने वाले वंश शर्मा का जोरदार स्वागत
मथुरा,कोसीकलां। नेपाल में स्कूल गेम्स एवं एक्टीविटी फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित खेलों में नगर के एथलीट वंश शर्मा सिल्वर मेडल जीतकर नगर पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।
नगर के वंश शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा ने स्कूल गेम्स एवं एक्टीविटी फाउंडेशन द्वारा नेपाल में आयोजित खेल प्रतियोगिताआंे में 1500 मीटर की दौड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वंश के अनुसार उसने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया था। शनिवार को वश शर्मा कोसीकलां पहुंचे। जहां उनका नगर के बाईपास पर चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल स्वजनों सहित नगरवासियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बिहारी शरण शर्मा, सतीश शर्मा, विनय उपध्याय, सत्यप्रकाश शर्मा, देवेश त्यागी, प्रवीन गौड, महेश शर्मा, राकेश शर्मा, वेदराम शर्मा, रामप्रकाश आदि मौजूद थे।
——-