इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश! दो देशों से जुड़े तस्करों के पास से 5 करोड़ की हेरोइन बरामद

 

📍 मथुरा | 09 अक्टूबर 2025 | मनोज चौधरी

——————————

गुरुग्राम और दिल्ली से जुड़े तस्कर, नाइजीरियन ड्रग सप्लायर के संपर्क में थे | क्लब-होटल के ज़रिए युवाओं को बना रहे थे नशे के जाल का शिकार | विदेशी करेंसी से लेकर हाई-प्रोफाइल सप्लाई चेन तक का खुलासा | SSP श्लोक कुमार ने खुद की पुष्टि |

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने एक ऐसे इंटरनेशनल ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जिसकी जड़ें दिल्ली, हरियाणा से लेकर नाइजीरिया तक फैली हुई हैं। थाना नौहझील पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) आगरा की संयुक्त कार्रवाई में ₹5.09 करोड़ की हेरोइन के साथ दो खतरनाक तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।

पकड़े गए तस्करों की पहचान वकार उर्फ साहिल (गुरुग्राम) और फैजान (सीलमपुर, दिल्ली) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी नाइजीरियन ड्रग सप्लायर ‘टी अमन नीग्रो’ के संपर्क में थे और व्हाट्सएप कॉल के जरिए हेरोइन की डीलिंग करते थे।—

🔥 SSP श्लोक कुमार का खुलासा — “विदेशी नेटवर्क भारत में युवाओं को बना रहा था निशाना”

SSP श्लोक कुमार ने इस सनसनीखेज खुलासे की पुष्टि करते हुए कहा:

“गिरफ्तार आरोपी कई राज्यों में सक्रिय थे और नाइजीरियन नेटवर्क से जुड़कर बार, क्लब व होटलों में नशे का व्यापार कर रहे थे। इनकी गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है।”—

💣 कहां से, कैसे और क्यों? ये था तस्करी का खतरनाक तरीका:

आरोपी पहले गुरुग्राम में ऑटो चलाते थे, फिर क्लबों में ड्रग सप्लाई करने वालों के संपर्क में आए।

‘टी अमन नीग्रो’ नामक नाइजीरियन सप्लायर से व्हाट्सएप कॉल पर माल लेते और तय जगहों पर पहुंचाते थे।

टारगेट थे क्लबों में आने वाले युवा, जिन्हें धीरे-धीरे नशे का आदी बनाकर महंगी हेरोइन बेची जाती थी।

 

🚔 पुलिस ने क्या बरामद किया? देखें पूरी लिस्ट:

✅ 01 किलो 045 ग्राम हेरोइन (इंटरनेशनल वैल्यू ₹5.09 करोड़)
✅ 01 स्कूटी
✅ 02 मोबाइल फोन
✅ 06 ATM कार्ड
✅ 2005 रुपये नकद
✅ आधार कार्ड, 2 मेट्रो कार्ड
✅ विदेशी मुद्रा: नेपाल, ओमान, दुबई, अमेरिका, लाओस, बांग्लादेश के नोट

⚠️ फैजान है हत्याकांड का आरोपी भी!

जांच में खुलासा हुआ है कि फैजान पर दिल्ली में हत्या (धारा 302) और हत्या के प्रयास (धारा 307) जैसे गंभीर केस पहले से दर्ज हैं। यानी, ये कोई मामूली तस्कर नहीं, बल्कि अंतर्राज्यीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर का मोस्ट वांटेड नेटवर्क है।

🛑 बड़ी साजिश का संकेत: आगरा में होनी थी डिलीवरी

पूछताछ में फैजान और वकार ने बताया कि वे यह हेरोइन आगरा के क्लबों और होटलों में सप्लाई करने वाले थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते डिलीवरी से पहले ही पकड़ लिए गए।

👮‍♂️ टीम को मिली बड़ी सफलता

इस ऑपरेशन को सफल बनाने वाली पुलिस टीम में थाना नौहझील व ANTF आगरा की संयुक्त टीम शामिल रही। SSP श्लोक कुमार ने टीम को सराहना देते हुए कहा कि

> “हम युवा पीढ़ी को नशे से बचाने की मुहिम में लगातार जुटे हैं। इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।”